News Today
चक्रवात यास का खतरा:बंगाल और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, कुछ ही घंटों में तट से टकराएगा तूफान; DRDO की मिसाइल लॉन्चिंग साइट को खतरा(यास तूफान सुबह 6.45 बजे ओडिशा के धमरा से 40 किलोमीटर और बंगाल के दीघा से 90 किलोमीटर दूरी पर था।)
कोरोना देश में:24 घंटे में 2.08 लाख नए केस, 2.95 लाख ठीक हुए; 4159 की मौत, इस महीने 25 में से 13 दिन मौत का आंकड़ा चार हजार के पार रहा
पोस्ट कोरोना:ब्लैक फंगस से बचने के लिए डायबिटिक पेशेंट बागवानी करने से बचें
ब्लैक फंगस की चपेट में 100 से अधिक लोग:जबलपुर मेडिकल काॅलेज में 39 का हुआ ऑपरेशन, 74 वर्षीय वृद्ध में मिले ब्लैक और वाइट फंगस, काटना पड़ा तालू और जबड़ा
UAE में होगा IPL फेज-2:19 सितंबर से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट, 10 अक्टूबर को फाइनल; 31 मैचों के लिए 10 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) पहलवान सागर के मर्डर केस में फंसे सुशील कुमार पर बड़ा फैसला ले सकती है। फेडरेशन सुशील और महिला रेसलर पूजा ढांडा को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर सकती है। इन दोनों पर बीते कुछ सालों में कोई अच्छा परफॉर्मेंस नहीं देने को लेकर यह फैसला लिया जा सकता है।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सिविल जज वर्ग-2 की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, 2019 (फेज-2) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी:इंडियन पोस्ट सर्विस ने GDS के 4368 पदों पर भर्ती के लिए मांगे एप्लीकेशन, 26 मई आवेदन की आखिरी तारीख,
महाराष्ट्र सर्कल- 2428
बिहार सर्कल- 1940
0 Comments