News Today
गिरफ्त में भगोड़ा हीरा कारोबारी:PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी क्यूबा भागते वक्त डोमिनिका से गिरफ्तार; एंटीगुआ के PM बोले- सीधे भारत को सौंपेंगे(14,500 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोपी चौकसी जनवरी 2018 में विदेश भाग गया था।)
नई गाइडलांइस पर सख्ती:केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से कहा- नियमों का पालन हुआ या नहीं, इसकी स्टेटस रिपोर्ट दें
MP में 18+ को वैक्सीनेशन नियमों में राहत:शहरों में ऑफलाइन टीका लगवाने के लिए DL और वोटर ID भी मान्य; ग्रामीण क्षेत्रों में सेंटर्स पर रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं(मध्य प्रदेश में 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार ने राहत दी है)-शहरी क्षेत्र में शाम 4 बजे के बाद बिना रजिस्ट्रेशन के लगेगा वैक्सीन
प्री-एग्जाम पर भी निर्णय जल्द होगा:पीएससी की 20 जून की परीक्षा संभव नहीं, नया कैलेंडर आएगा
चक्रवात यास:ओडिशा-बंगाल में तूफान से 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, 4 की मौत;
1 जून से MP अनलॉक ...शर्तें लागू:आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी, प्रदेश में धारा-144 लागू रहेगी; शादी समारोह में 20 लोगों को ही अनुमति, वहीं होगा कोरोना टेस्ट (सार्वजनिक-राजनीतिक कार्यक्रम, धरना-प्रदर्शन, रैलियों और धार्मिक आयोजनों पर रोक जारी रहेगी) More
UP में वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी लापरवाही:स्वास्थ्य मंत्री के जिले में 20 लोगों को पहली डोज कोविशील्ड की लगी, दूसरी कोवैक्सिन की; डॉक्टर बोले- हो सकती है परेशानी- More
21वीं सदी में 100वीं टेस्ट जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का मौका होगा।
GATE 2022:नेशनल कोआर्डिनेशन बोर्ड ने परीक्षा में शामिल किए दो और नए पेपर, एंट्रेंस एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र में भी होगी बढ़ोतरी(अब परीक्षा में नौसेना आर्किटेक्चर और मरीन इंजीनियरिंग को पेपर के रूप में शामिल करने का फैसला किया गया है।)
CBSE बोर्ड 2021:स्टूडेंट्स की मानसिक समस्याओं से निपटने के लिए बोर्ड ने शुरू की टेली-काउंसलिंग, सोमवार से शुक्रवार तीन बैचों में होगी काउंसलिंग(9:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी।-टेली काउंसलिंग के लिए जारी किया गया टोल फ्री नंबर- 1800 11 8004)
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने डिप्लोमा ट्रेनी के 35 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कॉर्पोरेशन की तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
पदों की संख्या-
डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल)- 30
डिप्लोमा ट्रेनी (सिविल)- 5
0 Comments