reservation Train

विकिपीडिया पर उपलब्ध जानकारी भी मुफ्त है और खुली है. यानी सामग्री Open Source License के तहत उपयोग में ली जा सकती हैं. इस वृह्द एन्साईक्लोपीडिया पर अकेली अंग्रेजी भाषा में ही 50 लाख (5 Millions) से ज्यादा लेख मौजूद हैं. और यह वेबसाईट 300 से भी अधिक दुनियाभर की भाषाओं में जानकारी उपलब्ध करवा रही हैं.

विकिपीडिया को 15 जनवरी, 2001 में Jimmy Wales एवं Larry Sanger द्वारा शुरु किया गया था. इसका नामकरण Larry Sanger ने किया था. जो Wiki (एक वेब-आधारित सॉफ्टवेयर) और Encyclopedia का संयुक्त रूप हैं.

Wiki + Encyclopedia = Wikipedia

यानि Wiki शब्द को पूरा लिया गया है और Encyclopedia से इसका अंतिम भाग ‘pedia’ को लिया गया है.

विकिपीडिया को एक ऑनलाईन एन्साईक्लोपीडिया “Nupedia” को सपोर्ट करने के लिए शुरु किया गया था. मगर बाद में यह दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय गैर-लाभकारी वेबसाईट बनी. और आज भी दुनियाभर में Top 10 Websites में शामिल हैं.

0 Comments